जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के बरबोग में शनिवार (16 सितंबर) को तृतीय हिमालयन ग्रे गोस्ट एमटीवी चैलेंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देशभर से साइक्लिस्ट को स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस साईक्लिंग प्रतियोगिता में देश व प्रदेश के विभिन्न स्थानों के 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के डिजिटल युग में युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से संतुलित रखने के लिए एसोसिएशन ने निर्णय लिया। लाहौल स्पीति में ऐेसे प्रतियोगिता आयोजित कर देश की साइक्लिंग प्रतिभा को आगे लाने के साथ-साथ युवाओं को जागरूक कर नशे से दूर स्वास्थ्य को फिट रखने, पर्यटक को बढ़ावा देने और पर्यावरण को बचाने के लिए साइक्लिंग की ओर आकर्षित करने का लक्ष्य भी है जिस का परिणाम युवाओं की साईकिल की और बढ़ती रूचि से देखा जा सकता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तेहमोरपा ने बताया कि इस बार भी ग्रे गोस्ट चैलेंज देशभर के साइक्लिस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई।
एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीसरी प्रतियोगिता में दो केटेगरी रेस आयोजित की जाएगी। जिसमें एक्सीएम क्रॉस केंट्री मैराथन किया जाएगा। जिसमें बरबोग, लपचंग, छेलिंग, यूरनाथ, केलांग, बिलिंग, ग्वाजंग पुल, कारदंग होकर वापिस बरबोग पहुंचेगी। इसमें पुरूष एलीट, अंडर 19 अंडर 14 मास्टर्स वर्ग प्रतियोगितया किया गया तथा 17 सितम्बर को एकिसयों क्रॉस कंट्री ऑलंपिक केटगरी नए बरबोग कारदंग ट्रेल में होगी। इस अवसर पर उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान चंद ठाकुर, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग व स्थानीय महिला मंडल उपस्थित रहे।