(दौलत चौहान)- युवा क्लब ज्वाली द्वारा आरा मैदान में वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी कुलतार सिंह गोल्डी ने किया जबकि समापन समारोह में अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ज्योतिषी पंडित विपिन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस प्रतियोगिता हिमाचल पंजाब की 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें जगदेव कलां होशियारपुर व बीबी सुंदरी क्लब गुरदासपुर के बीच फाइनल मैच हुआ दोनों टीमों ने एक-दूसरे को हराने की खूब कोशिश की लेकिन आखिरकार जगदेव कलां होशियारपुर की टीम विजेता रही जिन्हें विपन शर्मा ने विजेता टीम को 25हजार रुपए की नकद राशि सहित ट्राफी व उपविजेता टीम बीबी सुंदरी क्लब गुरदासपुर को 15हजार रुपए की नकद राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
जगदेव कलां होशियारपुर के मन्ना को बेस्ट प्लेयर चुना गया व उन्हें 32इंच की एलईडी देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि पंडित विपिन शर्मा ने कहा कि खेलें हमारे शरीर का अभिन्न अंग हैं तथा खेलों में भाग लेने से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे से दूर रहें तथा खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लें।