कार्टन महंगा होने के कारण किसानों ने कुल्लू जिला के बंजार सब्जी मंडी में शराब के बॉक्स रॉयल स्टैग और संतरा के बॉक्स में, अपना माल सब्जी मंडी में पहुंचाया, जयराम सरकार को महंगे कार्टन के रेट में जल्दी ही लगाम लगाने की जरुरत है |
गौरतलब है हाल ही में कार्टन के रेट में 15% की वृद्धि हुई है जिसका बहुत से बागवान विरोध भी कर रहे है, जबकि कुछ किसान संगठन भी विरोध कर रहे है चुनावी वर्ष होने के कारण सरकार को राजनितिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, दूसरी तरफ विपक्ष भी इस मुद्दे पर हमलावर है.