Breaking News
Jalandhar news

जालंधर पुलिस ने ड्रग तस्करों द्वारा ड्रग की कमाई से बनाई गई 40.3 करोड़ की प्रोपर्टी करी जब्त।

जालंधर : सीएम भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर आज जालंधर देहात पुलिस ने ड्रग तस्करों द्वारा ड्रग की कमाई से बनाई गई 40.3 करोड़ की प्रोपर्टी जब्त कर ली है। देहात के एस.एस.पी. मुखविन्द्र सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग कारोबार से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगो के खिलाफ जीरो टोलरेंस निति अपनाई जा रही है। ड्रग रिकवरी के साथ-साथ आज जालंधर देहात पुलिस द्वारा सब डिवीज़न शाहकोट के अंर्तगत आते गांव रेड़वां के 8 कुख्यात तस्करों की 40.3 करोड़ की प्रोपर्टी जब्त कर ली है। एस.एस.पी. ने बताया कि शाहकोट के गांव रेड़वां निवासी तस्कर कुलवंत सिंह उर्फ कंती, सुखप्रीत सिंह, दिलबाग सिंह उर्फ बाघा, अवतार सिंह, वीरेन्द्र पाल सिंह, जसविन्द्र सिंह, स्वर्ण सिंह और चरणजीत सिंह को ड्रग तस्करी के विभिन्न केसों में सजा हो चुकी है। इन तस्करों की प्रोपर्टी जब्त की है।

About ANV News

Check Also

Sukhpal Singh Khaira

Punjab News: ड्रग्स तस्करी मामले में पंजाब के कांग्रेस MLA सुखपाल सिंह खेहरा हुए गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने आज यानी गुरूवार (28 सितंबर) की सुबह कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share