नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के जामिया नगर में रविवार शाम विरोध हुआ…..प्रदर्शन तब बेकाबू हो गया जब कुछ लोग हिंसा और आगज़नी पर उतर आए. जामिया नगर से लगे सराय जुलैना के पास कुछ अज्ञात लोगों ने डीटीसी की तीन बसों को आग के हवाले कर दिया, जी हां बता दे कि वहां खड़ी कई बसों और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी में तोड़ फोड़ की. इस प्रदर्शन में जामिया मिल्लिया के छात्र तो शामिल थे, उनके साथ कई और लोग भी वहां मौजूद थे. लेकिन आगज़नी और तोड़फोड़ किसने की ये अभी साफ़ नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में भी लिया था…लेकिन उनका हाथ इस मामले में ना होने के चलते छात्रो को अब रिहा कर दिया गया है.