सरकाघाट : उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा साहिब में साईंस फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 50 साईंस छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और खुद बनाए गए अपने-अपने मॉडलो की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में जमा एक साईंस स्टूडैंट शिवांश और आयरन ने जेसीबी का मॉडल साईंस अध्यापक मुकेश की देख रेख में तैयार किया। उन्होंने जेसीबी को चला कर भी दिखाया और जेसीबी क्या-क्या कार्य कर सकती है की विस्तृत जानकारी भी दी।
यह मॉडल सोशल मिडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और क्षेत्र में इन दोनो बच्चों की लोग भूरी भूरी प्रसंशा हो रही है शिवांश और आयरन द्वारा बनाए गए जेसीबी मॉडल की स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्य सरीता शर्मा ने बच्चो की पीठ थपथपाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दूसरे बच्चों द्वारा बनाए माडलो की भी सराहना की और सभी का मनोबल बढाया। दोनो छात्र मध्यमवर्गीय परिवार से सबन्ध रखते है और गांव मौही के निवासी है। दोनो छात्र पढाई लिखाई व खेलकुद अन्य गतिविधियों में भाग लेते रहते है। माता पिता को अपने बच्चों पर गर्व है।