पुलिस थाना पतलीकूहल के अंतर्गत फोजल नेरी सड़क पर पांच सौ फीट खाई में जीप गिरने से युवक की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली कि फोजल नेरी सड़क पर लौढा रा गोलू स्थान पर हादसा हुआ है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जीप में सवार युवक को खाई से निकाला, तब तक युवक दम तोड़ चुका था । हादसे का कारण युवक अप्लाइड फॉर जीप को मोड़ने के लिए पीछे कर रहा था जीप का नियंत्रण खोने के कारण जीप 500 फीट खाई में जा गिरी । कुल्लू पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी की युवक की पहचान सुंदर सिंह पुत्र बुधराम निवासी काथी कुकड़ी फोजल उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है । मामले की गहनता से जांच की जा रही है ।
