झज्जर लघु सचिवालय में गांव बेरी के किसान इकट्ठा होकर जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा है कि बरसात व ओलावृष्टि से खेतों में भारी नुकसान किसानों ने अबकी बार झेला है गांव में गिरदावरी की तो दूर की बात है देखने के लिए भी एक भी अधिकारी गांव की जमीन पर अभी तक नहीं पहुंचा है किसान आज के दौर में कर्ज के नीचे आ गया है और आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया है सरकार से अनुरोध किया जाता है कि जल्द से जल्द क्षति पूर्ति पोर्टल खोला जाए ताकि किसान अपनी खराब फसल का उचित मुआवजा सरकार से प्राप्त कर सके जिला उपायुक्त ने किसानों की मांगों को सुनते हुए कहा कि जल्द से जल्द गिरदावरी कराकर उचित मुआवजा दिया जाएगा वही हरियाणा के कृषि मंत्री कल झज्जर जिले के गांव में फसल बर्बाद का ब्यौरा लेने के लिए पहुंचे थे मीडिया के माध्यम से कृषि मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि क्षति पूर्ति पोर्टल चले या न चले लेकिन किसानों की खराब फसल की गिरदावरी जल्द से जल्द की जाए ताकि किसानों को अपनी खराब फसल का मुआवजा मिल सके
