नगर परिषद के एम ई ने बताया कि नगर परिषद को लगातार अवैध निर्माण होने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए यह पीला पंजा चलाया गया है। इन कॉलोनियों में बने मकानों व चारदीवारी के मालिकों को नोटिस भी दिया गया था। लेकिन नोटिस के बावजूद उन्होंने अपने चारदीवारी व मकान वहां से नहीं हटाए। इसलिए अब नगर परिषद की टीम ने पीला पंजा चलाकर चारदीवारी व प्लॉटों की नींव को उखाड़ने का काम किया है। जबकि पक्के मकान बने हुए लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी अगर कोई अपना अवैध निर्माण नहीं हटाया आता है तो नगर परिषद की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
