Breaking News
Asian Games

Haryana: एशियन गेम्स में छाएंगे झज्जर के खिलाड़ी

चीन में चल रहे एशियन गेम्स में झज्जर जिले के 9 खिलाड़ी भी पदक की होड़ में बने हुए हैं। हरियाणा के 89 खिलाडि़यों में से 9 अकेले झज्जर जिले के हैं। पहलवानों की धरती कहा जाने वाले झज्जर जिले के 4 पहलवान एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीतकर लाने को तैयार है। झज्जर जिले के छारा गांव के वर्ल्ड चैम्पियन पहलवान दीपक पूनिया, ओलम्पियन बजरंग पूनिया, वर्ल्ड चैम्पियन अमन सहरावत और विकास कुमार गोल्ड मैडल के पक्के दावेदार हैं। पूरे देश को इनसे उम्मीदें हैं। बजरंग और दीपक पहलवान ने छारा गांव में लाला दीवानचंद अखाड़े से कुश्ती की तैयारियां शुरू की थी। दोनों पहलवानों के कोच विरेन्द्र ने दोनों पहलवानों को कहा है कि अपना पूरा दम लगा देना, कोशिश में कोई कमी नही रखना फिर मैडल का रंग तो गोल्ड हो ही जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश की भावनाएं और परमात्मा का आर्शिवाद सभी खिलाडि़यों के साथ है।

झज्जर जिले के पहलवानों के साथ शूटिंग में देश की शान मनू भाकर के साथ पलक गुलिया, फुटबाल में रितु रानी , लॉन टेनिस में सुमित नागल और बास्केटबाल में अमित कुमार भारतीय दल का हिस्सा एशियन गेम्स में हैं। जिला खेल अधिकारी ललिता ने बताया कि झज्जर जिला खेलों में हमेशा आगे रहा है और यहां के खिलाडि़यों ने देश का नाम विश्व पटल पर चमकाया है। उन्होंने उम्मीद जताई की जिले में 9 खिलाड़ी पदक जीतकर ही लौटेंगे। जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने भी सभी खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी है।

खेल अधिकारी ललिता और डीसी शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला हमेशा से खेलों को बढ़ावा देने में आगे रहा है। विशेषतौर पर पहलवानों की पहलवानी निखारने के लिए यहां कई सारे अखाड़े काम कर रहे हैं और सरकार की तरफ से भी कुश्ती नर्सरियां खोली गई है।

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

धारा-370 की पक्षधर पार्टियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है: ओम प्रकाश धनखड

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने अंबाला कैंट विधानसभा पन्ना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share