झज्जर पुलिस की नार्को टीम ने एक बार फिर से चुस्ती और दक्षता का परिचय
देते हुए दो लोगों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। ढाई किलोग्राम
चरस के साथ दबोचे गए दोनों आरोपियों को पुलिस अदालत से रिमांड पर लेने की
तैयारी कर रही है। जानकारी अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने
दो लोगों को गिरफ्तार किया। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से पुलिस
को ढाई किलोग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी श्मेशर सिंह का कहना है कि इन
दिनों जिला पुलिस अधिक्षक डा.अर्पित जैन के विशेष दिशा-निर्देश पर नशे को
रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ही इन दो लोगों
की गिरफ्तारी ढाई किलोग्राम गांझे के साथ की गई है। आरोपियों को पुलिस
रिमांड पर लेकर ही इस नशा तस्करी में संलिप्ल लोगों की कड़ी से कड़ी
जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।
