झज्जर पुलिस ने आज शहर के मुख्य बाजारों व मार्गों पर भ्रमण कर दुकानदारों और लोगों से अपने दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आग्रह किया। ताकि किसी भी अपराधिक वारदात को रोका जा सके। इसके अलावा उन्होंने दुकानों के बाहर होने वाले अतिक्रमण को हटाने की भी अपील की गई। ताकि झज्जर शहर साफ़ सुथरा नजर आए
झज्जर डीएसपी राहुल देव की अगुवाई में झज्जर पुलिस आज शहर के बाजारों व सड़कों पर निकली और दुकानदारों व आम जनता से अतिक्रमण ना करने का आग्रह किया। साथ ही यह भी अपील की कि वह अपने दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं ताकि किसी भी आपराधिक वारदात को रोका जा सके। इसके अलावा उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को भी कहा कि शहर में जो सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं उनको शीघ्र भरा जाए। ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके इसके अलावा यातायात को सुचारू रखने के लिए भी पुलिस कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। राहुल देव ने कहा कि यदि हम स्वयं अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे और जागरूक रहेंगे तो किसी भी वारदात से बचा जा सकता है।