Breaking News
Haryana News

दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर झज्जर पुलिस हाई अलर्ट पर

दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली सीमा के साथ सटी जिला झज्जर पुलिस अब आई अलर्ट मोड़ पर है। सुरक्षा के पुख्ता और खास इंतजामात किए जा रहे है। होटल, ढाबों को खंगाला जा रहा है औ हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। यह कहना है झज्जर जिला पुलिस अधीक्षक डा.अर्पित जैन के अनुसार दिल्ली मे होने वाला यह सम्मेलन राष्ट्रीय और अंर्ताराष्ट्रीय स्तर का विशेष इवेंट है। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसी के तहत दिल्ली सीमा के साथ सटे क्षेत्रों की निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक जैन के अनुसार 7 सितम्बर की शाम से हरियाणा के झज्जर जिले की सीमा में प्रवेश कर दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। केएमपी से इन वाहनों को डाईवर्ट किए जाने की योजना है। (Haryana News)

उन्होंने यह भी कहा कि झज्जर जिला पुलिस की दिल्ली पुलिस के साथ निरन्तर बैठकों का दौर जारी है। डीएसपी स्तर के अधिकारियों की विशेष निगरानी के लिए डयूटियां बढ़ा दी गई है। विशेष तौर पर झज्जर जिले के टीकरी बॉर्डर,ढांसा बॉर्डर और झाड़ौदा बॉर्डर से दिल्ली प्रवेश करने से पहले ही इन भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा। केवल छोटे वाहनों का ही दिल्ली मे प्रवेश मान्य होगा। छोटे व बड़े नाकों पर निरन्तर पैट्रोलिंग की जा रही है और कुछ नाके बढ़ाएं भी गए है। (Haryana News)

About ANV News

Check Also

Sirsa News

पंजाबी शिक्षकों ने विधायक शीशपाल केहरवाला का जताया आभार

सिरसा। पिछले लंबे समय से हरियाणा में पंजाबी शिक्षकों की भर्ती न किए जाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share