आज हिमाचल महासभा (रजी॰)चण्डीगढ़ द्वारा हिमाचल स्थापना दिवस के उपल्क्ष पर ओपन एअर रँगमच ,बाल भवन सैक्टर 23 चण्डीगढ़ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सतनाम सिंह सन्धु ,कुलपती चण्डीगढ़ यूनीवर्सिटी,पंजाब ने मुख्य अत्थि व छोटू शर्मा ,सी॰ई॰ओ॰,सी॰एैस॰ ईन्फोटेक और सी॰एैस॰,साफ्ट साल्यूशन ईण्डिया प्रा॰ लि॰ ने अती विशिष्ट अत्थि व सी॰ एल ॰ कोच्छड़ सेवानिवृत डी॰ऐण्ड एस॰ जज,चेयरमैन पी॰एल॰ऐ॰पी॰यू॰ऐस॰, पँचकूला एवम वीनित सगर न्यूरोसर्जन ब्रेन एण्ड स्पाईन क्लिनिक चण्डीगढ़ ने विशिष्ट अत्थि के तौर पर शिरक्त कि।परम्परागत हिमाचली बाध्य यन्त्रो कि मधुर घवनि के बीच प्रर्त्येक अत्थि का स्वागत से कार्यक्रम कि छटा देखते हि बन रही थी इस कार्यक्रम में शहर कि कई जानी मानी हस्तियों के साथ साथ तकरीबन शहर के सभी पार्षदो ने शिरक्त कर कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए।जिसमें हिमाचल के विजय रत्न मोदगील व हँस राज सरीखे कई मशहूर लोक कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दि और दर्शको को नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ द्वारा नववर्ष विक्रमी सम्बत के कलण्डर का विमोचन भी किया ।आए समस्त भारी जनसमूह ने हिमाचली ज़ायका हिमाचली धाम का लुत्फ उठाया और हिमाचल महासभा द्वारा किए विशेष अनूठे प्रयास कि जम कर प्रशंसा कि।
