Breaking News

जींद,दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता-संदिग्ध हालात में मौत

बहादुरगढ़ में एक और विवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई। यहां के सेक्टर 7 में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने विवाहिता के पति और सास पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता का पति और सास अक्सर मायके से दहेज लाने की मांग करते थे और कम दहेज लेन के चलते उसे ताने भी दिए जाते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया।मृतका की पहचान मूल रूप से जींद की रहने वाली अनु के रूप में हुई है। अनु की शादी जींद के ही कपिल नाम के शख्स के साथ दिसंबर 2019 में हुई थी। अनु के पिता ने बताया कि शादी के 6 महीने बाद तक तो सब ठीक चला लेकिन इसके बाद उसका पति कपिल और उसकी सास ने उसे कम दहेज लाने के लिए ताने मारने शुरू कर दिए। कई बार अनु के परिजनों की ओर से उसके ससुराल पैसे भी भिजवाए गए। लेकिन इसके बावजूद रोजाना घर में किसी बात को लेकर झगड़ा भी होने लगा। अनु को उसके ससुराल वाले 6 महीने तक मायके में ही छोड़ देते थे। 3 महीने पहले ही अनु का पति उसे अपने साथ लेकर आया था। इसके बाद अनु और उसका पति कपिल बहादुरगढ़ के सेक्टर 7 में रहने लगे थे। लेकिन रात के समय अनु की मौत की सूचना उन्हें मिली। अनु के पिता ने पुलिस से मांग की है कि अनु के पति और सास के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वही अनु के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड से करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। डीएसपी पवन कुमार का कहना है कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाए

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share