Breaking News

यमुनानगर में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन हुआ

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मैं लोगों का अपार समर्थन मिला और हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम में भी लोगों का प्यार मिल रहा है ।लोगो की डिमांड पर आज कार्यक्रम रखा।लोगो मे काफी उत्साह है। कांग्रेस का संदेश है देश को जोड़ने का जो नफरत का वातावरण भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने फैलाने का प्रयास किया है उसको एक तरफ करके लोगों को जोड़ें। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है महंगाई की बात हो बेरोजगारी की बात हो टूटी सड़कों की बात करो किसान व्यापारी हर कोई आज दुखी है और कांग्रेस जनता के साथ जनता की आवाज उठा रही है।उन्होंने कहा कि  राहुल गांधी  ने लोगों के प्यार में जगह-जगह मोहब्बत की दुकान खोली और उस मोहब्बत की दुकान को हम बंद नहीं होने देंगे। हमने नफरत का शटरडॉउन करना है।भारतीय जनता पार्टी की जो नफरत की दुकान है उनका बिजनेस हमने बंद करना है ।और हमने सौहार्दपूर्ण प्यार का वातावरण बनाना है और लोगों की उम्मीद भी है युवा कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मौजूदा देश और प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल है ।हर वर्ग दुखी और परेशान है ऐसे में जनता के बीच में जाकर हम जनता की आवाज को उठा रहे हैं।

पहलवानों के धरने पर धक्का-मुक्की पिटाई इस मुद्दे पर कुमारी शैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जो प्रतिनिधि हैं यह ऐसे लोगों को संरक्षण देते हैं और हमेशा से देते आए हैं। किसी भी राज्य को ले लीजिए हमारे राज्य में भी यही हालात है दूसरे राज्यों में भी यही हालात है ।भारतीय जनता पार्टी ऐसे लोगों का साथ देती है। लेकिन हम लोग हम अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं हम भी जाएंगे और अपने खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे ।उनकी मांग को सरकार पूरा करें ना की बेटियों को प्रताड़ित करने का काम करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  मन की बात पर कुमारी शैलजा ने कहा कि यह तो केवल इनके इवेंट होते हैं

 लोगों को जबरदस्ती दिखाया जाता है कि एक इवेंट हो रहा है ।इवेंट तो तब होता है जब जनता के बीच में नेता जाता है। जैसे राहुल गांधी जनता के बीच में भारत छोड़ो यात्रा के दौरान उतरे लोगों के दिल की बात सुनी ।यहां तो केवल एक कार्यक्रम को ब्रॉडकास्ट कर लोगों को बिठा दिया जाता है ।यह केवल एक व्यक्ति के मन की बात हो सकती है ।यह लोकतांत्रिक देश है और लोकतांत्रिक देश में लोगों के मन की बात होनी चाहि

: हरियाणा में विधानसभा चुनावों में अभी थोड़ा समय है। लेकिन यमुनानगर की जगाधरी विधानसभा सीट पर अभी से ही चुनावी रंग चढ़ चुका है। पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान ने कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को उनके  शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।इस कार्यक्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी।

 कुमारी शैलजा के साथ कालका विधायक प्रदीप चौधरी, असंध विधायक शमशेर सिंह, साढ़ौरा विधायक रेनू बाला व कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कुमारी शैलजा ने पहले तो इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया तो वही दूसरी ओर मंच से प्रदेश व केंद्र सरकार पर तीखी टिप्पणी भी की

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share