पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल दिल्ली में जेपी नड्डा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के भाजपा में शामिल होने पर नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर स्वागत किया.बता दें कि अटवाल ने 19 अप्रैल को अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अटवाल 2004 से 2009 तक भारत की 14वीं लोकसभा के उपाध्यक्ष थे।
अटवाल ने 14 वीं लोकसभा में पंजाब में फिल्लौर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और शिरोमणि अकाली दल (श्रमी अकाली दल) के सदस्य थे। वह दो बार पंजाब विधानसभा के स्पीकर भी रहे।गौरतलब है कि चरणजीत के बेटे इंदर इकबाल सिंह अटवाल और कई अन्य हाल ही में नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे।