केलंग। दारचा-शिंकुला सामरिक मार्ग पर बीआरओ योजक परियोजना 126 आरसीसी एवलांच प्रोटेक्शन सिस्टम का निर्माण करने जा रही है। इस सिस्टम के बन जाने से सड़क की सुरक्षा के साथ इस मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों की हिमखंड से जान बचाई जा सकेगी। इसी सिलसिले में शुक्रवार को डीएफओ केलांग अनिकेत वानवे, तहसीलदार लाहुल नरेंद्र शर्मा,126 आरसीसी के ओआईसी सिदार्थ देशमुख, बीआरओ कंसल्टेंट पवन शर्मा और कानूनगो राकेश की संयुक्त टीम ने मोके का निरीक्षण किया। डीएफओ लाहुल अनिकेत वानवे ने बताया हिमाचल की सरहद में वन भूमि पर दारचा-शिंकुला मार्ग पर 32 किमी ऊपर एवलांच प्रोटेक्शन सिस्टम का निर्माण किया जाना है। लिहाजा शुक्रवार को राजस्व, वन और बीआरओ की टीम ने मौके का संयुक्त निरीक्षण किया। डीएफओ ने बताया कि समुद्रतल तल से लगभग 16020 फुट की ऊंचाई पर शिंकुला दर्रे पर ईको टूरिज्म के तहत प्रस्तावित संरचनात्मक ढांचे का संयुक्त निरीक्षण किया। डीएफओ ने बताया कि इस संरचनात्मक ढांचे में पर्यटकों के लिए विपरीत मौसम में ठहरने और खाने पीने सुविधा मिलेगी।
