राजस्थान, हरियाणा व पंजाब की राष्ट्रीय रेखा पर स्थित पंजाब का जिला श्री मुकतसर साहिब सुरक्षा के लिहाज़ से बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। अंत्रराजिय श्रेणी के अपराधरियों सहित तस्करों पर कार्यवाई| इस क्षेत्र में रोकने के लिए स्थानिय जिला पुलिस द्वारा पड़ोसी राज्य हरियाणा के जिला सिरसा एवं राजस्थान के जिला हंनूमानगड़ की पुलिस के साथ मिलकर व्यापक अभियान चलाया गया।
आज चढ़ती स्वेर से तीनों राज्यों के सैंक्ड़ों पुलिस जवानों द्वारा शक्की क्षेत्रों व वाहनों की बारीकी से तालाशी ली गई। डी.एस.पी. जसपाल सिंह नें बताया कि अपराध व तस्करी को रोकने के लिए जिला पुलिस निरंतर कोशिश कर रही है।