Breaking News

पत्रकारों ने मनाई फूलों की होली,डॉ.सितेंद्र गर्ग पहुंचे चीफ गेस्ट

(राकेश)- शहर के जींद रोड स्थित कोयल काप्लेक्स में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कैथल पत्रकार संघ की तरफ से की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिग्नस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी व यूनिट हैड डॉ. सतिंद्र गर्ग व जीएम सुरेंद्र कैंदल पहुंचे। 

पत्रकार संघ के जिला प्रधान जयपाल रसूलपुर व अन्य पत्रकारों ने डॉ. सितेंद्र गर्ग को फूलों के गुलदस्ते व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद सभी संस्थानों के पत्रकारों ने आपस में फूलों की होली खेलते हुए जल बचाने का संदेश दिया। डॉ. सतिंद्र गर्ग ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। इसको सभी प्रेम व उत्साह के साथ मनाएं। जल हमारे जीवन का बेश कीमती तोहफा है। इसको बचाने का ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें। इसलिए सुखे रंगों व फूलों की होली खेलें।

About ANV News

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share