Breaking News
JP Nadda

हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे, पीड़ित परिवारों से भी करेंगे मुलाकात|

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) हिमाचल प्रदेश में हुए भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए रविवार (20 अगस्त) को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा वे पीड़ित परिवारों से भी मिलेंगे। नड्डा समरहिल में भारी बारिश के कारण ध्वस्त हुए प्राचीन शिव मंदिर स्थल का अवलोकन करेंगे और शिमला एवं बिलासपुर में स्थानीय प्रशासन के साथ राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों पर भी चर्चा करेंगे। नड्डा सुबह 9 बजे पांवटा साहिब पहुंचेंगे। इसके पश्चात सड़क मार्ग से गांव सिरमौरी ताल एवं कच्ची ढांग पहुंचेंगे। जहां वे सिरमौरी ताल क्षेत्र में बादल फटने से उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लेंगे तथा इस हादसे में दिवंगत 5 सदस्यों के परिवारजनों से मुलाकात भी करेंगे। (JP Nadda)

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11:20 बजे शिमला के शिवबावड़ी, समरहिल पहुंचेंगे जहां वे भारी बारिश से तबाह हुए प्राचीन शिव मंदिर स्थल का जायजा लेंगे। ज्ञात हो कि इस हादसे में अब तक लगभग 16 लोगों के शव बरामद हुए हैं। हालांकि, घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अब तक चल रहा है। नड्डा कृष्णानगर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए मकानों का अवलोकन शिमला बाईपास से करेंगे।

दोपहर 1 बजे शिमला के होटल पीटरहॉफ में राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ चर्चा करेंगे। शाम 3:15 बजे सर्किट हाउस बिलासपुर पहुंचेंगे। यहां भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण हुए जानमाल के नुकसान से पीड़ित शोक संतप्त परिवारों के साथ मुलाकात करेंगे और स्थानीय प्रशासन से राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यक्रमों को लेकर चर्चा भी करेंगे। हालांकि, बाढ़, भूस्खलन के कारण हिमाचल काफी बुरे वक़्त से गुज़र रहा हैं. जिस कारण कल जेपी नड्डा अपने दौरे के दौरान प्रसाशन से राहत और बचाव कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे| (JP Nadda)

About ANV News

Check Also

Sarkaghat News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share