Breaking News
Himachal News

जस्टिस अजय मोहन गोयल 23 सितंबर को करेंगे सरकाघाट कोर्ट परिसर का दौरा

सरकाघाट : बार के अध्यक्ष अजय सिंह चन्देल की अध्यक्षता में माननीय उच्च न्यायलय मण्डी जिला के प्रशासनिक जज अजय मोहन गोयल से मिले। जस्टिस अजय मोहन गोयल के साथ प्रतिनिधि मण्डल की सरकाघाट में कोर्ट कम्प्लैक्स निर्माण को लेकर चर्चा हुई| जिसमें जस्टिस गोयल ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि बार की वर्षो पुरानी लम्बित मांग जायज है तथा शीघ्र सरकाघाट में नए न्यायिक भवन का निर्माण किया जाएगा| जिसके लिए वह कोर्ट की पुरानी बिल्डिंग और परिसर का निरीक्षण करेंगे साथ ही प्रशासन द्वारा सुझाई गई अन्य साइटों का भी बार सहित अवलोकन करेंगे ताकी एक ही छत नीचे भव्य कोर्ट परिसर का निर्माण शुरू किया जा सके| (Himachal News)

बार उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की 23 सितम्बर को जस्टिस गोयल स्वयं सरकाघाट का दौरा करेंगे और जल्द ही नए न्यायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। गौरतलब है कि उपायुक्त मंडी के लिखित आदेश अनुसार कोर्ट न.1 व कोर्ट न.2 को लघु सचिवालय में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनमें कोर्ट रूम का काम भी शुरू कर दिया है शीघ्र ही दोनो न्यायलय व उनका स्टाफ यहां सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर देगा। इसी सारी घटनाक्रम को ध्यान मे रखते हुए एसोसिएशन की मीटिंग में सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि बार के द्वारा जारी अदालतों के बहिष्कार को स्थगित कर दिया जाए, जिसके चलते बुधवार से सभी अदालतों मे काम सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। प्रातिनिधि मण्डल मे अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, सचिव राजेन्द्र कुमार पूर्व बार अध्यक्ष देशराज, विशाल गुलेरिया व अरुण शर्मा व बार कांउसल के सदस्य लवनीश कंवर अधिवक्ता हाई कोर्ट शामिल रहे|

17 दिन चली हड़ताल

सरकाघाट बार की जर्जर कोर्ट परिसर की जगह नए परिसर बनाने और कोड नंबर एक और दो को अस्थाई तौर पर वैकल्पिक जगह मुहैया करवाने को लेकर 17 दिन हड़ताल जारी रही इस दौरान मोबाइल को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा जस्टिस गोयल की हामी के बाद अब हड़ताल समाप्त हुई है| (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Manali News

Manali News: लापता धावक की तलाश में जुटी रेस्कयू टीम

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के भृगु झील की ओर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए धावक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share