थाना में आने वाली शिकायतों, उन पर की गई कार्यवाही को सीसीटीएनएस सिस्टम में अपलोड करने के मामले में ज्वालामुखी पुलिस थाना प्रदेश में तीसरे स्थान पर आया है।
सीसीटीएनएस सिस्टम के तहत थाना पुलिस को एक निश्चित समय सीमा में कार्यवाही करना अनिवार्य होती है। वरिष्ठ अधिकारियों की मॉनीटरिंग के बाद ज्वालामुखी थाना प्रदेश में तीसरे स्थान पर है।
पुलिस विभाग में जब से कम्प्यूटर प्रणाली का प्रयोग बढ़ा है तब से पुलिसिया कार्यप्रणाली मे काफी सुधार हुआ है। सीसीटीएनएस सिस्टम में पुलिस अधिकारियों ने अपलोडिंग में तेजी की, जिसके परिणाम स्वरूप ज्वालामुखी थाना प्रदेश में तीसरे स्थान पर आया।
डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने इस उपलब्धि के लिए सभीअधिकारियों व स्टाफ को श्रेय दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के कार्य में और तेजी लाई जाएगी और अगली बार थाना नम्बर 1 पर आएगा।
उन्होंने बताया कि उनके पास तीन थाना हैं और अन्य थानों की रैंकिंग भी अच्छी है।
उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी राकेश व समस्त स्टाफ के योगदान की वजह से यह सम्भव हो पाया है।