Breaking News
Himachal News

ज्योति कलश संस्था ने मुख्यमंत्री को सौंपा, आपदा राहत कोष में एक लाख रुपय का चेक

सरकाघाट : सामाजिक संस्था ज्योति कलश टिहरा ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में ₹ 100,000/- का योगदान देते हुए आशा व्यक्त की कि हमारी पहल ,लघु सा प्रयास आपदा पीड़ित किसी जरूरतमंद के आंसू पोंछने मे सहायक होगा। संस्था के अध्यक्ष ईं० सुरम सिंह ने अपने प्रतिनिधिमंडल अरविंद कुमार, सरला-सुरम सिंह,सुषमा ठाकुर व पंकज शर्मा के साथ मिलकर गौना स्थित जिला शिक्षा परिक्षण संस्थान हमीरपुर में आयोजित समारोह में उक्त आशय का एक लाख रुपए का चेक़ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  को भेंट किया। (Himachal News)

सामाजिक संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर सूरम सिंह ने बताया इसके अलावा सदस्यों द्वारा उनके संज्ञान में लाये गये आपदा पीड़ित परिवारों को संस्था पहले ही ₹ 30,000/- की राशि वितरित कर चुकी है। सीमित साधनों के बावजूद संस्था “सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय” की मंगल कामना के साथ आत्मीय संवेदना दर्शाते हुए पात्र व्यक्तियों तक मदद का हाथ बढ़ा रही है। चालू वित्त वर्ष में अब तक जरूरतमंदों – आपदा पीड़ितों के पक्ष मे दो लाख बीस हजार रूपए की सहायता राशि जारी की जा चुकी है।

सामाजिक संस्था से ही जुड़े नरेंद्र अत्री ने सामाजिक संस्था ज्योति कलश की सामाजिक भूमिका को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा ई. सुरंम सिंह की अध्यक्षता में पिछले एक दशक से अधिक समय से किए गए सामाजिक कार्य, समाज के दुखी गरीब वर्ग का सही समय पर सहयोग, युवा वर्ग के साथ हम सबके लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने इस ईश्वरीय कार्य के लिए इंजीनियर सुरंम सिंह व ज्योति कलश संस्था के सदस्यों का आभार जताया एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Manali News

Manali News: लापता धावक की तलाश में जुटी रेस्कयू टीम

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के भृगु झील की ओर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए धावक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share