लूटपाट के विरोध में कैथल का सर्राफा बाजार बंद हो गया है। दुकानदार और आभूषण बनाने वाले कारीगर सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन कर है। बता दें कि देर रात आभूषण का काम करने वाले कोलकता निवासी कारीगर मिराज और उसका बेटा तमीम दुकान बंद कर स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे थे और दुकान के बाहर 4 अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करते हुए स्कूटी और 300 ग्राम सोना छिन कर फरार हो गए थे। जिसके विरोध में दुकानदार और कारीगरों में आज बाजार बंद कर दिया है वह इस मामले में थाना शहर पुलिस सीआईए वन और सीआईए टू जांच में जुटी हुई है
