Breaking News

कैथल CIA टीम चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार

नशे की लत को पूरी करने के लिए राहगीरों से चैन स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को कैथल की सीआईए वन पुलिस ने गिरफ्तार किया है..

प्रेस वार्ता करते हुए कैथल के एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि पिछले दिनों कैथल और गुहला चीका एरिया में चैन स्नैचिंग के कई मामले सामने आए थे जिन पर कार्यवाही करते हुए उनकी सीआईए टीम ने पंजाब के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अब तक की पूछताछ में कैथल जिले की कुल 4 वारदातों को कबूला है इसके अलावा आरोपी कई सालों से पंजाब के कई जिलों में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम देते रहते थे जिस सन्दर्भ में दोनों आरोपियों के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं..

एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी राहगीरों को रोककर उनको कहते थे कि किसी जगह चोरी हुई है इसीलिए उन्हें आप की तलाशी लेनी है इस तरह से वह भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके नकदी और गहने छीन कर फरार हो जाते थे… एसपी ने बताया की आरोपी ज्यादातर मामलों में सीनियर सिटीजन को ही अपना निशाना बनाते थे ताकि वारदात के बाद वह उनका पीछा ना कर सके…

एसपी जोरवाल ने बताया कि दोनों आरोपी पंजाब के समाना के रहने वाले है और नशे के आदी हैं और अपनी लत को पूरी करने के लिए लोगों की स्नैचिंग करते थे..दोनों आरोपीयों का अपराधिक बैकग्राउंड है जिन पर पंजाब में कई मामले दर्ज है और आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड लिया जाएगा इसके बाद आगामी पूछताछ की जाएगी

About ANV News

Check Also

भाजपा नेताओं ने ओडिशा के बालासोर रेल हादसा पर जताया शोक

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share