आज जब देश की सिविल सर्विसेज यु पि एस सी की परीक्षा का परिणाम आया तो कैथल की बेटी कनिका गोयल में इस लिस्ट में 9 वा रैंक पाने से कनिका गोयल के परिवार और कैथल में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। कनिका गोयल कैथल के मॉडल टाउन के निकट हाउसिंग बोर्ड के निवासी एल सी गोयल की बेटी है। समाचार मिलते ही कनिका के घर पर बधाई देने वालो का ताँता लगा गया।
परिजनों ने कनिका को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कनिका ने बातचीत में कहा कि वह अपने माता पिता की अकेली बेटी है और उस का बचपन से ही आई ए एस बनने का सपना था। कनिका ने कहा कि इस की इस उपलब्धि का उस से अधिक उस के माता पिता को ख़ुशी है। कनिका ने कहा कि वह बचपन से ही दिल लगाकर पढ़ती थी और उस के माता पिता जो ज्यादा शिक्षित नहीं है लेकिन उनका अपनी बेटी को उच्च अधिकारी बनाने की पूरी सोच थी , कनिका ने कहा कि उस ने स्कूल की पढाई कैथल और फिर दिल्ली में पढाई की , . पिछली बार भी उस ने यह परीक्षा दी थी लेकिन नम्बर नहीं आया था लेकिन इस बार नौवा रैंक प् कर वह बहुत खुश है।
उसने कहा कि वह मोबाइल पर व्हाट्सएप इत्यादि तो देख लेती थी लेकिन सोशल मीडिया से उस ने हमेशा दुरी बनाई रखी। कनिका ने कहा कि मेहनत का फल जरूर मिलता है और वह बहुत खुश है। कनिका के पिता एल सी गोयल और माता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है , उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही पढाई में बहुत तेज थी और उच्च अधिकारी बनाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि आज कैथल के लोगो में बहुत ख़ुशी है।