कैथल के नवनियुक्त एसपी अभिषेक जोरवाल ने संभाला कार्यभार, पत्रकारों से हुए रूबरू कहा, अपराध को कम करना रहेगा प्रमुखता कैथल में कानून व्यवस्था कायम रहे और यहाँ किसी भी प्रकार की हुडदगबाजी को सहन नहीं किया जाएगा अपराधियों व नशा के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही की जाएगी कैथल मे लोगों के साथ साइबर के केस बड़े हैं, केस को दर्ज करने की प्रथमिकता दी जाएगी और उनको ट्रेस किया जाएगा शहर में बढ़ रहा सड़क अतिक्रमण और जाम पर बोले एसपी कहा अतिक्रमण को हटाया जाएगा ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त कर जाम से निजात दिलाई जाएगी।
