(हिमाचल)- हिमाचल के सिरमौर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के कालाअंब में 19 वर्ष के युवक की नदी में डूबने से हुई मौत । युवक की पहचान 19 वर्षीय राम कुमार पुत्र कुमोद शर्मा निवासी कालाअंब के रूप में हुई । युवक छुट्टी वाले दिन दोस्तों के साथ मारकंडा नदी पर गया था। नदी में जल का स्तर कम रहता है, मगर कई स्थानों पर पानी रुका होने के कारण गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है।मारकंडा नदी में नहाते हुए कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
