Breaking News

101 कलश तथा बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलशयात्रा

श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ द्वारा द्वितीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह महोत्सव का शुभारंभ आज कलशयात्रा के साथ धूमधाम से मकान नं 41 सैक्टर 46 से सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 46 तक किया गया। आचार्य श्री विवेक जोशी जी तथा श्रीमद्भागवत जी का स्वागत सत्कार करने के पश्चात् गुरु जी ने मुख्य कलश की स्थापना की तथा सभी सौभाग्यशाली मातृशक्ति ने कलश धारण किए।101 कलश के साथ और सैंकड़ों भक्तों के साथ राधे राधे के जयकारों के उद्घोष के साथ कलशयात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 46 चंडीगढ़ में पहुंचीं जहां मंदिर की टीम ने उन सभी का भव्य स्वागत किया।

कलश स्थापना के पश्चात सभी भक्त जनों को गुरु जी ने बहुत बहुत बधाई दी और कुछ समय कीर्तन किया। श्री हरि सिमरन सेवा समिति की मुख्य संरक्षक श्रीमति पूनम कोठारी दाश ने बताया कि प्रतिदिन सुबह के समय में निशुल्क पितृ पूजन किया जाएगा तथा दोपहर 3 बजे से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन होगा। आज की कलशयात्रा में मुख्य रूप से भूतपूर्व महापौर श्रीमती सरबजीत कौर, जगतार जग्गा जी, भूपिंदर शर्मा जी, नरेश गर्ग जी, गौरव श्रीवास्तव जी विशेष रूप से पहुंचे। सभी भक्तों को सनातन धर्म में तुलसी जी का महत्व बताते हुए सभी को तुलसी पौधे प्रसाद रूप में जय मधुसूदन फाऊंडेशन की तरफ से वितरण किए गए जिनमें सोनिका जी फाऊंडेशन की तरफ से उपस्थित रहे। कलशयात्रा को सफल बनाने हेतु सभी का आभार।

About ANV News