Breaking News

भागवत कथा शुरू करने से पहले कलश यात्रा निकाली गई।

जीरकपुर/ संदीप सिंह बावा

रविवार को ढकोली के कम्युनिटी सेंटर वसंत विहार फेज 2 में आज रविवार 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। आज रविवार को दोपहर 2 बजे कलश यात्रा ढकोली के श्री शिव मंदिर से शोभा यात्रा वसंत विहार फेज 2 से होते हुए भागवत स्थल कम्युनिटी सेंटर तक निकाली गई। कलश यात्रा में 51 महिलाओ ने कलश अपने सर पर पैदल यात्रा की।अमृतमयी कथा दोपहर 3 बजे से साय 6 बजे तक की जाएगी।

आरती के बाद प्रसाद भक्तो को 6:30 बजे बांटा गया। प्रतिदिन पूजन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। शनिवार को 8 अप्रैल को हवन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। इस दिन कथा 10 बजे से 12 बजे तक की जाएगी और भंडारा दोपहर 1 बजे प्रभु इच्छा तक किया जाएगा। भागवत कथा में कथा वाचक श्री श्याम गोपाल महराज जी होगे। आचार्य ने बताया की श्रीमद् भागवत कथा में सकाम कर्म, निष्काम कर्म, ज्ञान साधना, सिद्धि साधना, भक्ति, अनुग्रह, मर्यादा, द्वैत-अद्वैत, द्वैताद्वैत, निर्गुण-सगुण तथा व्यक्त-अव्यक्त रहस्यों का समन्वय उपलब्ध होता है। ‘श्रीमद्भागवत पुराण’ वर्णन की विशदता और उदात्त काव्य-रमणीयता से ओतप्रोत है। यह विद्या का अक्षय भण्डार है। इस भागवत कथा का आयोजन श्री दुर्गा कीर्तन मण्डली द्वारा किया गया है। इस मौके पर उत्तरा रानी, रानी, मोना, राखी,प्रीति, रेणु, अर्चना,श्वेता,संजू, प्रीति कोहली आदि लोग उपस्थित रहे।

About ANV News

Check Also

बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में लाइफ सेविंग दवाइयां पूरी तरह से खत्म

बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में लाइव सेविंग दवाइयों का टोटा चल रहा है।। दवाइयां तो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share