कलायत। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में कलायत विधानसभा में विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलने की भावना और हर समस्या के स्थाई समाधान के प्रयास का नतीजा है कि आज आमजन का भरोसा भाजपा सरकार पर बढ़ रहा है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायब सैनी ने कलायत विधानसभा के गांव हरिपुरा, खेड़ी लाम्बा, मटौर, बढसिकरी कलां में 9 करोड़ 60 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। श्री सिंह सभा गुरुद्वारा में क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना के साथ 11 उद्घाटन व 5 शिलान्यास के कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत की जनता की भावना के साथ कुछ नेताओं ने खिलवाड़ किया। उन्होंने वोट लेकर खुद को विधानसभा में तो पहुंचाया, लेकिन पीने के पानी, गन्दे पानी की निकासी, सड़क-गलियों एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। आज जब भारतीय जनता पार्टी और सरकार इन समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रही है तो इन लोगों को हजम नहीं हो रहा। उन्होंने चारों गांवों में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की घोषणा भी की।
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने हरिपुरा में खराब हो चुके ट्यूबवैल की जगह नया ट्यूबवैल लगाने, ई लाइब्रेरी स्थापित करने व गुरुद्वारा में लंगर हाल निर्माण के लिए 4 लाख रुपए की राशि, 2 खेत के रास्तों के लिए 29 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने खेड़ी लाम्बा गांव में खेतों में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए जल्द ही बुर्जी 6000 राइट खेडी लाम्बा ड्रेन तक 17 लाख 58 हजार रूपए की राशि से 2180 फुट लम्बी पाइप लाइन व 15 लाख 56 हजार रुपए की राशि से बुर्जी 4000 राइट खेडी लाॅबा ड्रेन तक 1000 फुट लम्बी पाइप लाइन बिछाकर किसानों को होने वाले नुकसान से बचाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेड़ी लाम्बा सहित 7 गांवों में 20 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि खर्च करके 26 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होगा, जिसके बाद बरवाला ब्रांच से ग्रामीणों को पीने का पानी जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा। यही नहीं खेड़ी लाम्बा में जल्द ही पीने के पानी को साफ करने के लिए 20 लाख रूपए की लागत से गैस क्लोरिनेशन प्रणाली लगाने की भी घोषणा की।
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि गांव मटौर में खेतों में जलभराव से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए 1 करोड़ 77 लाख 78 हजार रुपए की राशि खर्च करके सुदकन माइनर तक 15 हजार 700 फुट लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इससे गांव में 800 एकड़ जमीन को नुकसान से बचाया जा सकेगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही बाजिसर तालाब को 1 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि खर्च कर मॉडल तालाब के तौर पर विकसित किया जाएगा, इसका जल्द ही टेंडर लगाया जा रहा है।