केलंग। कलजंग टशी को राहुल गांधी विचार मंच का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। राहुल गांधी विचार मंच के अधिकारियों ने इनकी कार्यकुशलता को देखते हुए मनोनीत किया है। कलजंग टशी को जिला उपाअध्यक्ष बनने से राहुल गांधी विचार मंच लाहुल स्पीति जिले में मजबूती मिलेगी। कलजंग ने हाई कमान का आभार जताते हुए कहा कि वो सभी की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि धरातल स्तर पर कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह आज भापजा तानाशाही पर उतारू हैं। इस बात को लेकर राहुल गांधी विचार मंच जन जन तक पहुंचेगा। मंहगाई , बेरोजगारी, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के अहम मुद्दों को लेकर जनता को जागरुक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धरने व प्रदर्शन कर लोगों को जागरुक करेंगे। इस अंधी बहरी सरकार के कान व आंख खुलआने का प्रयास करेंगे। कलजंग ने कहा कि आज जनता चुनाव का इंतजार कर रही है। 2024 में भारत की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि भारत की जनता राहुल गांधी को भारत की बागडोर सौंपने को आतुर हैं ।
