कलयुगी मां की ममता शर्मसार कहे या इंसानियत का कत्ल।दोनो की शब्द इसके लिए कम पड़ रहे है। क्योंकि किसी ने पैदा होते ही अपने जिगर के टुकड़े को इस तरीके से या तो फेंक दिया या इसकी हत्या कर दफना दिया ।जगाधरी विजय नगर कॉलोनी में ऐसा वाक्य सामने आया है जो दिल दहला देने वाला है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह बच्ची कहां से आई और किसने इसे यहां दफनाया ।यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। कि यह किसी कलयुगी माँ ने ऐसा किया या इसके पीछे कोई और कहानी है। फिलहाल पुलिस ने बताई गई जगह को सील कर दिया है और वहां से खुदाई कर बच्ची के शव को निकाला जाएगा जांच के बाद ही पूरी सच्चाई पता चल पाएगी की मासूम के हत्यारे कौन है।
