Monday , October 14 2024

कमल हासन ने वन नेशन वन इलेक्शन को बताया खतरनाक

मुंबई. प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि: 2898 एडी’ में विलेन बने कमल हासल ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ यानी ‘एक देश एक चुनाव’ पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे खतरनाक बताया है. साउथ सुपरस्टार और मक्कल निधि मैयम पार्टी के फाउंडर कमल ने इस हानिकारक बताया और कहा जिन देशों में ऐसा हुआ वहां जनता को भारी कीमत चुकानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि यह दोषपूर्ण है और इसके दाग अभी भी कुछ देशों में मौजूद हैं. इसलिए भारत में इसकी जरूरत नहीं है और भविष्य में भी इसकी जरूरत नहीं होगी.

कमल हासन ने बिना किसी पार्टी या नेता का नाम लिए कहा कि अगर 2014 या 2015 में एक साथ चुनाव हुए होते, तो कंप्लीट स्वीप होता, जिसके चलते देश में तानाशाही हो जाती. देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन (विचारों पर रोक लगती) और एक ही नेता का प्रभुत्व होता.

कमल हासन ने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “आपको समझना चाहिए कि हम इससे बच गए हैं… हम कोरोनावायरस से भी अधिक घातक बीमारी से बच गए हैं.” जाहिर तौर पर उन्होंने संकेत दिया कि लगभग एक दशक पहले चुनाव एक राष्ट्र, एक चुनाव के कॉन्सेप्ट के बिना हुए थे.

कमल हासल ने वन नेशन वन इलेक्शन पर टिप्पणी करते हुए यूरोप और रूस का हवाला दिया, लेकिन उन्होंने किसी एक देश का नाम नहीं बताया जहां यह विफल रहा. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सभी ट्रैफिक लाइटें एक ही समय में एक ही रंग में चमकने लगें तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि लोगों को सोचने और अपनी पसंद चुनने का समय दिया जाना चाहिए.

About Ritik Thakur

Check Also

जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन

 जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *