(रितेश चौहान)- शुक्रिया धर्मपुर कार्यक्रम के तहत विधायक चन्द्रशेखर ने सिद्धपुर पंचायत के सकोह ,ग्वेला पंचायत के कनुही और छेज में लोगों का धन्यवाद किया। इन कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उन्होंने चुनाव जीतने ही बिना शपथ लिए ही गाँव गाँव जाकर लोगों का धन्यवाद करना शुरू कर दिया है व् इन कार्यक्रमों के माध्यम से वे विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को चिन्हित करने का काम भी कर रहे हैं ताकि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र अति शीघ्र किया जा सके। विधायक ने कहा कि आप लोगों ने उन्हें चुनाव जिताया है और वो 24 घण्टे विधानसभा के लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ग्वेला पंचायत के कनुही गाँव के लोगों ने विधायक के समक्ष गाँव को सड़क सुविधा से जोड़ने की माँग रखी जिसके लिए विधायक ने दस लाख रूपये देने को घोषणा की और शीघ्र ही गाँव को सड़क मार्ग से जोड़ने और उस पर परिवहन सेवा भी शुरू करने का वायदा किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उपप्रधान रणजीत सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव गुलेरिया ,संजय खरवाल ,प्रेम सिंह ,गंगा राम ,नीलम शर्मा, दिनेश ठाकुर ,पंडित धोभु राम, ऋषभ आदि भी मौजूद थे।