करनाल आम आदमी सांसद सुशील गुप्ता ने साधा बिजेपो पर निशाना, बोले हरियाणा में सरकारी स्कूल लगभग हो रहे बंद स्कूलों में अध्यापक है लेकिन जितने होने चाहिए वैसे नही, स्कूलों में शौचालय नही, बिजली की सही व्यस्त नही, आईटीआई संस्थाओं का भी बुरा हाल, कई पोस्टे खाली है लेकिन सरकार आज तक भर्ती नही कर रही पक्की, टेम्परेरी काम कर रही सरकार बस ।
सुशील गुप्ता ने कहा, सरकार करती है कई बार नोटिफिकेशन जारी लेकिन जब काम करने की बात होती है तो कुछ नही करती है, हरियाणा के कालेजों की हालात खराब है आज, आम आदमी पार्टी ने शिक्षा पर काम किया आखिर क्यों हरियाणा में शिक्षा पर काम नही करती बीजेपी सरकार। सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में अरविंद केजरीवाल जी के दौरे हरियाणा की व्यवस्था का दौरा, करेंगे केजरीवाल, ढाई लाख से ज्यादा संगठन से जुड़े हुए लोग है आम आदमी पार्टी के पास हरियाणा का सबसे बड़ा संगठन है आप का ।
वक़्त आने पर चेहरे के बारे में बताएंगे जिसे हरियाणा वाले चुनेंगे वो होगा आप का चेहरा, जे लपी दलाल बीजेपी के मंत्री है, बीजेपी हमे दिल्ली में कहती थी इनका कुछ नही है लेकिन दिल्ली में क्या हुआ जनता ने साथ दिया पंजाब में साथ दिया और हरियाणा में हम इनकी साईकल तक ले जाएंगे।