करनाल मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल में एक जच्चा की प्रसव के दौरान तबियत बिगडऩे और बाद में अन्य अस्पताल में दोनों की मृत्यु से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर के बाहर जमकर हंगामा किया… आरोपी डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की। परिजनों के हंगामे के चलते काफी समय तक अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बना रहा… परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, लेकिन अन्य अस्पताल में दो दिन बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। जच्चा का कल गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया… वहीं, डॉक्टर नम्रता ने कहा कि डिलीवरी की प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से किया गया है। बे-बुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि शिकायत और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।