Breaking News

बदमाशों के आतंक से परेशान हुआ करनाल

करनाल के सेक्टर 14 का इलाका जहां पर शिक्षा का मंदिर है , एक सरकारी कॉलेज जिसमें पढ़ने के बच्चे सुबह उठकर दूर दराज से आते हैं पर आज इस शिक्षा के मंदिर में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए जिसमें लाठी डंडे, तलवारें , गंडासी बरामद हुई

 दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 14 में कॉलेज के बाहर भारी संख्या में बाइक पर युवक घूम रहे हैं और अलग अलग गुट बनाकर घूम रहे हैं, पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से वो युवक भागते हुए नजर आए , पुलिस ने इधर उधर कॉलेज के अंदर और बाहर तलाशी ली तो लाठी डंडों से भरे थैले, तलवारें , गंडासिया बरामद हुई। पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला की 2 गुट लड़ाई करने की फिराक में थे , इसलिए उन्होंने वहां पर हथियार छुपाए हुए थे , पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो कुछ लड़कों को हिरासत में लिया , कुछ बाइक कब्जे में ली और थाने ले गए , माहोल और ना बिगड़े इसलिए पुलिस भारी संख्या में कॉलेज के बाहर और अंदर तैनात कर दी गई ताकि शांति बनी रहे और कॉलेज में जो स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आए हुए हैं उन्हें परेशानी ना हो

 फिलहाल अलग थानों के sho मौके पर पहुंचे, और सीसीटीवी भी खंगालने शुरू कर दिए। स्टूडेंट्स और कॉलेज के टीचर्स और प्रिंसिपल से भी पूछताछ की गई, फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है और पता लगाया जा एह है कि कॉलेज के बाहर ये माहोल किसने बिगाड़ा और उनकी इसके पीछे क्या मंशा थी। 

About ANV News

Check Also

भाजपा नेताओं ने ओडिशा के बालासोर रेल हादसा पर जताया शोक

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share