Breaking News

केशव नायक बने राज्य सहकारी बैंक मंडल के निदेशक

राज्य सहकारी बैंक मंडल निदेशक जोन 2 सुंदरनगर के चुनाव संपन्न हुए। इसमें केशव नायक ने 51 वोट प्राप्त करके विजय रहे । जबकि वीरेंद्र गुलेरिया 32 मत प्राप्त करके दूसरे नंबर पर रहे। इसके साथ ही भाजपा समर्थित उम्मीदवार हुकुमचंद 23 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा मनीष कुमार 19 और सीताराम वर्मा चार मत प्राप्त हुए। एआरओ मंडी एनडी शर्मा ने जानकारी देते बताया कि जोन 2 सुंदर नगर के राज्य सहकारी बैंक मंडल निदेशक के चुनाव शांति प्रिय संपन्न हुई। केशव नायक ने जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा
सहकारी सभाओं का लाभांश बढ़ाने के लिए उन्हें और मजबूत किया जाएगा।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु की नीतियों की बदौलत सहकार क्षेत्र में क्रांति आएगी। उन्होंने कहा कि निदेशक बनने के बाद भर्ती कोटा बहाल करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। हालांकि
राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही केशव नायक बिना पार्टी के समर्थन के अपना चुनाव प्रचार जारी रखा।
इस बार मंडी जिला से दो निदेशक चुन कर जाने हैं। इज़लिए मंडी जिला को मंडी जोन व
सुंदरनगर में जोन में बांटा गया था। वीरवार को दोनों जोन में वोटिंग भी हुई । सुंंदरनगर जोन से चुनाव मैदान में
उतरे बैंक के पूर्व निदेशक एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव केशव नायक अपने
चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए। हालांकि वह कांग्रेस के दिग्गज खिलाड़ी है । मगर कांग्रेस ने अपना अलग उम्मीदवार वीरेंद्र गुलेरिया दिया था। जो कि दूसरे नम्बर पर रह है। मगर केशव नायक ने
सहकार क्षेत्र में लंबे अनुभव और
पहले भी बैंक का निदेशक रहने के कारण उन्हें सहकार मतदाताओं का समर्थन भी
प्राप्त हो गया । यही वजह रही कि इस बार निर्दलीय ही सुंदर नगर जोन के निदेशक मंडल का निदेशक चुना गया है।
केशव नायक ने कहा कि कि आने वाले समय में हिमाचल
प्रदेश में सहकार क्षेत्र बहुत अहम स्थान पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह भी सहकार क्षेत्र
को लेकर काफी गंभीर हैं और इस क्षेत्र को एक नई दिशा देना चाहते हैं।
उनकी नीतियों पर आगे बढ़ते हुए सहकार क्षेत्र में अगले कुछ समय में एक
क्रांति आएगी। उन्होंने कहा कि निदेशक बनने के बाद उनका पहला काम सहकारी
सभाओं का लाभांश बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में जब वह बैंक निदेशक थे और प्रदेश
में कांग्रेस सरकार थी, तो उस समय लाभांश 12 प्रतिशत से 15 प्रतिशत किया
गया था। अब इसे 20 प्रतिशत किया जाएगा। इसके साथ ही बैंक में सहकारी
सभाओं के सचिवों व कर्मचारियों के कोटे की रूकी पड़ी भर्ती को भी फिर से
शुरू करवाया जाएगा। पूर्व में उनके समय सहकारी सभाओं के 36 कर्मियों को
बैंक में भर्ती किया गया है। इसी तरह से उनके समय में रखे गए 150 पार्ट
टाइम कर्मचारियों को निदेशक बनने के बाद नियमित करवाया जाएगा। केशव नायक
ने कहा कि सहकार क्षेत्र राजनीति से बहुत ऊपर है, लेकिन कुछ लोग इसमें राजनीति जोडऩे का प्रयास कर रहे हैं, जो कि सही नहीं है। सहकारी सभाएं
तभी तरक्की कर सकती हैं, जब उन्हें समाज के हर वर्ग का सहयोग मिले। जबकि
कुछ सहकार क्षेत्र को भी अपनी राजनीति की तरह चलाना चाहते हैं। जिसका
जबाब उन्हें चुनाव में सहकार जन जरूर देगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के
मुख्यमंत्री भी इसी व्यवस्था परिवर्तन की बात कर आगे बढ़ रहे हैं और उनकी
नीतियों पर ही आगे बढ़ते सहकार क्षेत्र नये आयाम स्थापित करेगा।

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में सड़क हादसों में जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share