बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में सुभाष के घर का है, जहां अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ चाकू स हमला कर दी। 50 वर्ष का सुभाष अपने घर में बंधी गाय और भैंस से दूध का कारोबार करता था। मृतक की बहन पूनम की माने तो कल रात को उसके भाई सुभाष को कोई बुलाकर ले गया था। आदमी किसी ने बताया कि सुभाष का झगड़ा हो गया है और उसे चाकू मार दिए हैं। पूनम की मानें तो उन्हें नहीं पता उसके भाई की हत्या करने वाले कौन हैं।
मौमोज की दुकान चलाने वाले और प्रत्यक्षदर्शी गोपाल सिंह की माने तो कल रात करीब 10 बजे वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था कि चार लोग एक व्यक्ति को चाकुओं से मार रहे थे। गोपाल की माने तो कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो चारों ने उन्हें भी चाकुओं से गोद दिया और मौके से फरार हो गए।
मामले की जांच कर रहे चावला कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज चमन लाल सैनी की माने तो सुभाष नामक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या हुई है। इंचार्ज की माने तो किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी उसी को लेकर हमलावरों ने सुभाष को चाकुओं से गोद दिया। फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।