हिमाचल प्रदेश में आपदा के कारण बहुत मची हुई थी लेकिन अब कही जाकर हालात काफी हद तक ठीक हुए हैं और हो भी रहे हैं। वही अब, किन्नौर जिले के निगुलसरी के पास नेशनल हाईवे 5 एक बार फिर से बंद हो गया है। दरअसल, बताया जा रहा है कि निगुलसरी के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण ये मार्ग बंद हो गया है। जिस वजह से अब दोनों ओर आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। निगुलसरी के पास नेशनल हाईवे पांच अवरुद्ध होने से जिले के बागवान परेशानी हैं।
इस समय किन्नौर में सेब सीजन जोरों पर है लेकिन बार-बार प्राकृतिक आपदा के कारण पहाड़ से भूस्खलन होने की वजह से हाईवे को बंद करना पड़ता हैं जिस वजह से बागवानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। पिछले दिनों निगुलसरी के पास भारी भूस्खलन होने से अवरुद्ध हाईवे 10 दिन बाद बहाल किया गया था।
लेकिन एक बार फिर से भूस्खलन होने के कारण जिले के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक्सईन नेशनल हाईवे केएल सुमन ने बताया सुबह के समय भूस्खलन होने से हाईवे बंद हो गया है। प्रसाशन द्वारा बताया गया कि वह जल्द ही इस नेशनल हाईवे को बहाल कर देंगे ,