(रितेश चौहान)- हिमाचल किसान यूनियन की मंडी, हमीरपुर और ऊना जिला कार्यकारिणी के जोनल स्तरीय बैठक प्रदेशाध्यक्ष सीताराम वर्मा की अध्यक्षता में भरेडी में संपन्न हुई । इस वैठक में इन तीनो जिलों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।जिसमें किसानों और बागबानों की विभिन्न समस्याओं पर विसतृत चर्चा की गई। जिनमें विशेष कर हिमाचल प्रदेश में सरकार से मांग की गई कि चुनावो से पूर्व किए अपने किए वायदे अनुसार सर्वप्रथम प्रदेश में किसान आयोग गठित किया जाए । ताकि प्रदेश के किसानों, बागवानो और पशुपालकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारे के साथ साथ विभिन्न वांछित लाभ व सहुलियते समय-समय पर मिल सके।
इसके अलावा तीन जिलों हमीरपुर ,मंडी और बिलासपुर की संगम स्थली जाहू और सिर खड्ड डली में खाली पड़ी सरकारी भूमि पर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की पुरानी मांग को दोहराया गया है ताकि मिनि पंजाव कहे जाने वाले वल्ह के साथ साथ वहां के किसानो को भी वचाया जा सके। उन्होने कहा कि यहां पहले ही बीएसएल नहर प्रोजेक्ट है और फोरलेन भी यहीं से गुजरती है तथा लालबहादुर चिकित्सालय एवं विश्वविद्यालय आदि के निर्माण के लिए भी वल्ह की उपयोगी व उपजाऊ भूमि उपयोग की जा चुकी है जिस कारण बल्ह के किसान परिवार के पालन पोषण की समस्याओ से जूझ रहे हैं।
वही उन्होंने सरकार मांग की है कि सरकाघाट बस अड्डे का आधुनिकीकरण करके यहां बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जाए जिससे ना सिर्फ़ शिमला के आधुनिक बस अड्डे की तरह बहुत अच्छा और बडा वस अड्डा वन सके जिससे लोगों की पुरानी मांग भी पुरी होगी और शहर की सुंदरता भी वढेगी । इसके अलावा यूनियन ने पंचायती स्तर पर बेसहारा पशुओं के लिए गौ सदनो का निर्माण करवाने की भी मांग रखी ।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष सीताराम वर्मा, महासचिव तेजनाथ शर्मा, सलाहकार वृजलाल शर्मा , जिला हमीरपुर के प्रधान डा.बेदप्रकाश शर्मा, महासचिव रोशन लाल शर्मा, जिला उना के अध्यक्ष शिव कुमार धीमान, जिला मंडी के प्रधान भूप सिंह, कमल कुमार, महासचिव दूनी चंद, उपप्रधान तेज राम, डा.कमल , रूप चंद, रामगोपाल, ज्ञान चंद, राजकुमार, प्रिति, निर्मला देवी, नीना शर्मा, शीतला देवी और संतोष कुमार आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।