Breaking News

कैथल में खनौरी बाईपास रोड़ स्थित जाट धर्मशाला में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया

कैथल, 

कैथल में खनौरी बाईपास रोड़ स्थित जाट धर्मशाला में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जाट धर्मशाला प्रबंधक समिति द्वारा की गई और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में किसानों के अलावा 36 बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुरजीत बैनीवाल ने किया। समिति के सभी सदस्यों ने मुख्यातिथि रणदीप सुरजेवाला का पगड़ी पहनाकर व सम्मेलन में मौजूद किसानों ने किसान का हल भेंट किया। 

सभा में मौजूद सभी किसान  को संबोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा जजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा जजपा का डीएनए किसान व मजदूर विरोधी है। इन तानाशाही सरकारों ने देश व प्रदेश के किसानों व मजदूरों की पीठ मे छुरा घोपने का काम किया है। 

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगर चंद उधोगपतियों का बैंकों का कर्जा माफ कर सकता है, देश के बैंकों का 10 लाख करोड़ जो लोग गड़बड़झाला कर गए, 2 लाख 52 हजार करोड़ बैंक फ्रॉड कर सकते हैं, बैंकों का 14 लाख करोड़ आप दबोच सकते हैं, तो भाजपा जजपा की सरकारें बताएं कि देश व प्रदेश के 62 करोड़ किसानों को ऋण माफी क्यों नहीं दे सकते? 

उन्होंने कहा कि पेट व पीठ एक करके हल जोतने वाले किसानों को उसकी फसल का MSP क्यों नहीं मिल रहा व अपना हक मांगने वाले किसानों को लाठियों से क्यों पीटा जाता है? खेती पर जीएसटी के माध्यम से टैक्स क्यों लगा दिया गया? खाद पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया, कीटनाशक दवाई पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया और ट्रैक्टर तथा खेती के उपकरणों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया। खाद और कीटनाशक दवाईयों की कीमतों में मोदी सरकार के सात सालों में लगभग 100 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। मोदी सरकार ने डीज़ल की कीमतें बढ़ाकर खाद-बीज-कीटनाशक दवाई-बिजली-कृषि उपकरणों की कीमतें बढ़ा दी। भाजपा जजपा सरकार द्वारा ₹25,000 प्रति हैक्टेयर किसानों से टैक्स के माध्यम से वसूली की जा रही है और किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष देकर बरगलाने व फरेब करने का स्वांग व षड्यंत्र क्यों कर रहे हैं?

सुरजेवाला ने कहा कि 2024 का चुनाव रोजी रोटी का चुनाव है, बेरोजगारी पर काबू पाने का चुनाव है। टमाटर के दाम ₹100 किलो हैं, दाल के रेट ₹150-₹200 किलो हैं। महंगाई के कारण रोजी रोटी का निवाला छीन चुका है। देश का युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। हरियाणा का 7 लाख 72 हजार युवा कच्ची नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। 12,000 ग्रुप सी की भर्ती कैंसिल करके हरियाणा की भाजपा जजपा सरकार ने युवाओं के अरमानों को लूटा है। भाजपा-जजपा सरकार बताएं क्या इस तरह से देश व प्रदेश चलेगा? 

About ANV News

Check Also

Sirsa News

पंजाबी शिक्षकों ने विधायक शीशपाल केहरवाला का जताया आभार

सिरसा। पिछले लंबे समय से हरियाणा में पंजाबी शिक्षकों की भर्ती न किए जाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share