Breaking News

यमुनानगर जिले में किसानों की सुविधा के लिए किसान सेवा केंद्र बनाए गए

यमुनानगर जिले में किसानों की सुविधा के लिए किसान सेवा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर सरकारी रेट पर किसानों को खाद मुहैया कराया जाता है. ऐसे ही एक किसान केंद्र पर किसान के साथ बदतमीजी की गई और अभद्रता वव्यहार किया गया. किसान  का आरोप है की वह 3 कट्टे खाद लेने गया था, लेकिन उनको खाद नहीं दिया गया ज़ब दूसरे उनका अपना जानककार  वंहा पहुंचा  तो उस  किसान को खाद दे दिया.

एक तरफ जहां प्राइवेट डीलर और सप्लायर को  दिसंबर माह से यूरिया खाद बेचने पर पाबंदी लगा दी गई थी,तो वही सरकारी किसान  केंद्रों पर किसानों को खाद देने की बात कही गई थी, लेकिन फिर भी किसानों की यह समस्या सुलझ नहीं पा रही. लगातार किसान सेवा केंद्रों पर खाद को लेकर हंगामे करते  नजर आते हैं.  किसानो  का कहना है कि अपने जानकारों को बिना पंजीकरण के ही खाद दिया जा रहा है वहीं आम किसानों को पंजीकरण के नाम पर भटकाया जा रहा  जा रहा है. किसानों का कहना है कि वह पिछले 2 से 4 घंटे तक दो-दो कट्टों के लिए खाद लेने के लिए खड़े हुए हैं. लेकिन यहां अपने ही चाहतों को खाद दे दिया जाता है छोटे किसान ऐसे ही रह जाते हैं.

इफक्को किसान सेवा केंद्र के  मैनेजर का कहना है कि पंजीकरण के लिए हमने बाहर नोटिस लगाया गया है लेकिन हैरानी की बात तो तब सामने आई जब नोटिस को भी एक बाहर लिखे प्रति से ढका हुआ था, अक्सर जायदा किसान पढ़े-लिखे नहीं होते. ऐसे में किसान कैसे पढ़ पाएंगे काले शीशे के पीछे काला कारनामा.

About ANV News

Check Also

मुक्तसर साहिब-फिरोजपुर मार्ग की हालत को लेकर व्यापक विरोध होगा

मुक्तसर साहिब – फिरोजपुर रोड की हालत काफी समय से खराब हो रही है। सड़क …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share