Breaking News

9वीं कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन समारोह के समापन अवसर पर के एल ठाकुर ने की शिरकत

(सुभाष चंदेल)- कब्बड़ी प्रतियोगिता का शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब राजपुरा द्वारा आयोजित नॉर्थ इंडिया ओपन नेशनल स्टाइल 29 वीं कबड्डी का किया आयोजन,ये प्रतियोगिता ग्राम पंचायत राजपुरा के खेल मैदान में इसका आयोजन किया गया, जिसके समापन समारोह में नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत दी,प्रतियोगिता में विधायक केएल ठाकुर ने बताया की जनता की डिमांड के अनुसार होस्टल बनाने कि डिमांड जो डिमांड की गई है उसको सरकार द्वारा स्वीकृत करवाने के लिए पूर्ण प्रयास किए जाएंगे जिससे की हमारे बच्चों को जिसका लाभ मिलेगा ,प्रतियोगिता में लगभग 70 टीमों ने हिस्सा लिया कल्ब के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल ने बताया की प्रतियोगिता मेंलगभग टीमों ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता में नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर ने बच्चों को इनाम वितरित किए और अपने संबोधन में बच्चों को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की अपील की और उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द उनका समाधान करने का आश्वासन दिया ,और शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब राजपुरा में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें लड़कों की 35 किलो 55 किलो और ओपन के मैच हुए इसके साथ ही लड़कियों के भी ओपन के मैच हुए 35 किलो भार वर्ग में फाइनल में राजपुरा और दभोटा का मैच हुआ जिसमें दभोटा 4 अंक से विजई रहा 55 किलो भार वर्ग में शिव मंदिर थाथेंवाल और महादेव गौशाला का फाइनल हुआ जिसमें शिव मंदिर थाथेंवाल 12 अंक से विजई हुई उसके बाद लड़कियों का फाइनल हुआ खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा में और हरियाणा भिवानी में हुआ जिसमें खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा 19 से विजई हुए लड़कों का फाइनल खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा और कैथल के बीच हुआ जिसमें खेलो इंडिया सेंटर 22 पॉइंट से विजय रहा इस मौके पर कमेटी में प्रधान कृष्ण गोपाल कैशीयर बब्बल और विजय कोच संजीव ठाकुर, प्रवीण ठाकुर ,बलजीत सैनी, अशोक सैनी,रविंद्र सैनी ,बक्शीश सिंह महिंदर ठाकुर , धर्म पाल चौधरी, सुरेश ठाकुर, परदिप शर्मा, और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

About ANV News

Check Also

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में अहम योगदान

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा – मनोहर लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share