Breaking News
Haryana News

अपने वाहन का जानें ऑनलाइन चालान, और घर बैठे कैसे करें ऑनलाईन भुगतान

पंचकूला /21 अगस्त :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के मार्गदर्शन मे शहर में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो निगरानी व मोबाइल फोटो क्लिक के माध्यम से चालान प्रक्रिया के तहत चालान काटे जा रहे है । इसी प्रक्रिया में ट्रैफिक पुलिस नें आमजन के सुझाव हेतु 708-708-4433 व्टसअप नम्बर जारी किया है । जिस पर कोई भी आमजन ट्रैफिक संबंधी अपनें सुझाव व ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें वाहन चालक की फोटो क्लिक करके इस नम्बर पर भेज सकता है ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से चलाया जा सके और आमजन को किसी प्रकार से परेशानी ना हो और सडक हादसों में कमी हो सके । (Haryana News)

ऑनलाइन चालान कैसे जानें :-

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक रजनीश कुमार नें बताया कि कुछ व्यक्तियो को तो पता भी नही चल पाता कि उनके वाहन का ऑनलाईन चालान कट गया है या नही क्योकि ट्रैफिक में चलते समय किसी भी प्रकार छोटी से गलती ऑनलाईन कैमरा में कैद हो जाती है जिससे आपके वाहन का ऑनलाईन चालान कट जाता है इसलिए कोई भी व्यक्ति अपने वाहन के बारे चालान जानना चाहता है तो वह ई-चालान की वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाकर दिये गये ऑफशन के अनुसार अपनें वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर या ड्राईविंग लाईसेंस नम्बर की जानकारी भरके चेक कर सकते है अगर आपके वाहन का चालान कटा होगा तो ई-परिवहन सर्वर आपको आपके वाहन का चालान बारे जानकारी दिखा देगा ।

ऑनलाइन चालान कैसे भरे :-

इसके साथ ही ई-चालान की वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति चालान की राशि ऑनलाईन के माध्यम से घर बैठे अदा कर सकता है ऑनलाईन वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाकर पे-आनलाईन (Pay Online) पर क्लिक करके अपना चालान नम्बर, व्हीकल नम्बर, डीएल नम्बर भरके (पेटीएम, कार्ड,) इत्यादि से चालान की राशि अदा कर सकते है । (Haryana News)

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

मौहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर नफरत फैला रहे है गांधी – भाजपाध्यक्ष धनखड़

झज्जर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी के उस बयान पर जुबानी हमला बोलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share