श्री त्रिशक्ति मंदिर सेक्टर 49 डी चंडीगढ़ में कल जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसमें 5 वर्ष से लेकर 13 वर्ष के कुल 45 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अलग अलग भजनों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। बाद में संस्थापक शशि माता और संचालक भगत अशोक शर्मा द्वारा और गौरव शर्मा द्वारा बच्चों को उपहार और पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी दिए गए। जिन बच्चों ने जन्माष्टमी में इस साल या उनके कुछ नाम इस तरह से हैं तन्मय महाजन, मीहान, इशू ऋषिकेश, और काफी बच्चों ने हिस्सा लिया उसके बाद उनको इनाम देकर और सर्टिफिकेट देकर उनको प्रोत्साहित किया गया किया और सभी भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया।
