वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई आज बवानीखेड़ा खेड़ा हलके के गांव धनाना में अपनी बहुत ही पुरानी समर्पित कार्यकर्ता ममता धनाना की बहन की आकस्मिक मौत पर शोक जताने पहुंचे।
इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई भी साथ थी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ के कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री जी से मांग की कि संबंधित अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दे, ताकि परिवार को न्याय मिल सके। चित्र परिचय: गांव धनाना में शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कुलदीप बिश्नोई।