Breaking News
Kullu Fire News

Kullu: दशहरा मैदान में देवी-देवताओं के शिविरों में लगी आग, हादसे में झुलसे दो व्यक्ति

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में ढालपुर के दशहरा मैदान में देवी-देवताओं के शिविरों में लगी भीषण आग। इस आग की घटना के कारण घटनास्थल पर कई देवताओं के टेंट जलकर राख हो गए। इसके भयावक आग के चलते आस-पास की कई दुकानें भी आग की चपेट में आ गई। शुक्रवार देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच भड़की आग से पूरे ढालपुर में हड़कंप मच गया था। आग किस कारण लगी अभी किसी को नहीं पता चल पाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग पहुंचा और भड़की आग पर काबू पाया गया। मगर देवलुओं ने देवताओं को बाहर सुरक्षित निकाल दिया था। भड़की आग की इस घटना में एक गाड़ी जलने की भी सूचना मिली है। आग की घटना में 13 देवताओं के टेंट और पांच दुकानें जल गई हैं। वही, दो लोग भी इस आग की चपेट में आने के कारण झुलस गए हैं। आग में देवी-देवताओं के वाद्य यंत्र जलकर राख हो गए हैं। फिलहाल, स्थिति नियंत्रित हैं और दमकल विभाग द्वारा भी आग पर काबू पा लिया गया था।  वही, आग में झुलसे दोनों व्यक्तिओं को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।  

About ANV News

Check Also

Himachal News

सुन्नी एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सुन्नी में किया गया

आज दिनांक 9 दिसंबर 2023 को सुन्नी एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share